मुजफ्फरनगर। एस0 डी0 कॉलेज ऑफ कॉमर्स, मुजफ्फरनगर द्वारा बी०काम, बी०एस०सी० एवं बी०एस०सी० (गृहविज्ञान) के छात्रध्छात्राओं का एक एजुकेशनल टूर लेंसडाउन में स्थित मनोरम स्थल टिप एण्ड टोप, भुल्लाताल झील व प्राचीन सिद्धबली मन्दिर (कोटद्वार) गया। महाविद्यालय प्राचार्य डा0 सचिन गोयल ने सभी शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं को शुभकामनाओं सहित टूर के लिए रवाना किया।
जिसमें बी0काम, बी0एस0सी0 एवं बी0एस0सी0 (गृहविज्ञान) के छात्रध्छात्राओं ने प्राचीन सिद्धबली मन्दिर के दर्शन किये, टिप एण्ड टोप तथा भुल्लाताल झील बोटिंग का आनंद लिया।
अपने पाठ्यक्रम से सम्बन्धित वैज्ञानिक संसाधनों से भरपूर अनेक स्मरणीय स्थानों पर उपलब्ध पेड, पौधे, जीव-जन्तु एवं वनस्पतियों के बारे में वैज्ञानिक जानकारी हासिल की जिसके द्वारा छात्रध्छात्राओं ने वैज्ञानिक वनस्पतियों का मनुष्य जीवन में महत्व तथा उपयोग के बारे में विस्तार से अध्ययन किया। उन्होनें अपने शिक्षकों के मार्गदर्शन में फोटोग्राफी भी की। सभी छात्रध्छात्राओं एवं शिक्षकों ने इस शिक्षाप्रद यात्रा का भरपूर आनंद भी प्राप्त किया। सभी छात्र छात्राओं ने इस एक दिवसीय ज्ञानवर्धक शैक्षिक टूर को अत्यन्त रूचिपूर्ण तरीको से समझा एवं इसको स्मरणीय बताया।
टूर के संचालन में मुख्य रूप से डा0 रवि अग्रवाल, डा0 अजय महेश्वरी, डा0 मौ0 नदीम, प्रशान्त, डा0 सौरभ जैन, डा0 मोनिका रूहेला, डा0 नीरज, डा0 ज्ञानेन्द्र, अंजू कुमार, नीतु शर्मा, प्राची चैधरी, डा0 बुशरा, डा0 रविन्द्र, डा0 महेन्द्र, अनामिका पंवार, सोनम, अकांक्षा, पिंकी, मोनिका पंवार, निशा, शिखा व संकेत जैन आदि का सहयोग रहा।
More Stories
रक्षा बंधन के पर्व पर कालेज में राखी मेकिंग कंपटीशन कराया गया
चेयरमैन श्रीराम ग्रुप आफ कॉलेज की गवर्नर आनंदीबेन पटेल से हुई शिष्टाचार भेंट
एक हफ्ते की बारिश में बांधों के पानी में मात्र 5 फीसदी इजाफा