प्रयागराज। रोजा इफ्तारी के बाद तरावी का होगा अंतिम दिन सऊदी अरब साम्राज्य के न्यायालय ने घोषणा की है कि आज 5 जून को शव्वाल 1440 हिजरी का पहला दिन होगा। शव्वाल का पहला दिन दुनिया भर में ईद अल-फितर के रूप में मनाया जाता है परंतु देश भर में भौगोलिक स्थिति के अनुसार ईद की तारीख बदलती है।इस्लामी कैलेंडर लूनर साइकिल का अनुसरण करता है। जिसका अर्थ है कि हर साल रमजान या ईद की तारीख ग्रेगोरियन कैलेंडर पर अलग अलग होगी, पिछले साल ईद जून के मध्य में हुई थी। लेकिन इस वर्ष ईद जून के शुरुआती दिनों में मनाई जा रही है पिछले साल के विपरीत इस साल सऊदी अरब के एक दिन बाद यानी कि 5 जून को भारत और पाकिस्तान में ईद उल फितर का त्यौहार मनाया जा रहा है। इस ईद के त्यौहार के लिए बाजारों में जबरदस्त चहल-पहल दिखाई पड़ा लोग ईद की खुशियों में अपने बच्चों के लिए तथा अपने पूरे परिवार के लिए जरूरतमंद चीजों को खरीदते हुए नजर आए प्रयागराज जनपद का चैक हो या फिर नखास कोना या सिविल लाइन के मॉल सेंटर ईद के त्यौहार की खरीदारी के लिए जबरदस्त भीड़ देखने को मिल रही है।
