उन्नाव। रसूलाबाद टाउन एरिया में चेयरमैन संघ के अध्यक्ष नईमुद्दीन अंसारी ने जिले के पत्रकारों व सामाजिक हस्तियों को नव वर्ष की बधाई देते हुये उन्हे सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया। इस पहलकी पत्रकार समाज में प्रशंसा की जा रही है।
प्राप्त विवरण के अनुसार पत्रकारों के सम्मान समारोह के मौके पर चेयरमैन संघ अध्यक्ष नईमुद्दीन अंसारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमने भी पत्रकारिता की है और हम जानते हैं कि पत्रकार किस तरह से कष्ट झेलकर और अपनी जान की परवाह किए बिना समाचारों को जनता तक पहुँचाता है।चेयरमैन श्री अंसारी ने कहा कि मुझे बेहद गर्व हो रहा है कि आज मुझे पत्रकारों को सम्मानित करने का मौका मिला है।गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से चेयरमैन नईमुद्दीन अंसारी समाज के सभी तबको कर्मचारियों, समाजसेवियों व पत्रकारों को उनके सराहनीय कार्य के लिए उत्साहवर्धन करने हेतु लोगों को सम्मानित कर रहे हैं।
नगर पंचायत कार्यालय रसूलाबाद में सम्मान समारोह आयोजित किया गया था। सभी सदस्यों को माल्यार्पण कर स्वागत किया गया और प्रतीक चिन्ह, डायरी, प्रमाणपत्र व पेन देकर सम्मानित किया गया। इस समारोह में मुख्य रूप से वरिष्ठ पत्रकार अखिलेश अवस्थी, सामाजिक कार्यकर्ता व जिलाध्यक्ष चैरसिया महासभा शिवम चैरसिया, शशांक मिश्र, रत्नम चैरसिया एडवोकेट, चैतन्य त्रिपाठी, अवधेश यादव, गौरव शर्मा, अंकित चैरसिया, सतेंद्र सिंह, नासिर खान, अजीजुद्दीन अन्सारी, खालिद अंसारी समेत क्षेत्रीय पत्रकारों राहुल सैनी, रोहित कनौजिया औरास, राजू कनौजिया औरास, गुलजार अख्तर, अवधेश कुमार, अनिरुद्ध यादव, विपिन मौर्या, राममिलन, अनिल यादव, जमाल अहमद अमित कुमार शर्मा समेत तमाम पत्रकार मौजूद रहे।