गोरखपुर। खोराबार क्षेत्र के रामनगर कडजहां के पास फोरलेन एनएच 28 पर रविवार को सुबह साढे़ सात बजे के करीब धूधू कर घंटों जल कर एक स्कूटी राख हो गई।
रविवार को सिंहोरिया थाना क्षेत्र के पिपराइच के निवासी लालजी प्रजापति( 35) पुत्र संत प्रजापति अपने घर सिंहोरिया से किसी काम के लिए गोरखपुर के तरफ जा रहे थे कि वे जैसे ही रामनगर कडजहां के पास पहुंचे की उनकी टक्कर एक बस से हो जाने के कारण घायल होकर सड़क पर गिर गए और अचानक स्कूटी में आग लग गई। आग लगते ही देखकर लालजी स्कूटी छोड़कर दूर भाग गए। इधर बस चालक अपनी बस को लेकर भागने में कामयाब रहा । स्कूटी फोरलेन पर घंटों धू धू कर जल कर राख हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस जले हुए स्कूटी को फोरलेन से किनारे किया और मामले की जांच में जुट गई। इधर घायल लालजी का इलाज परिवार जन द्वारा एक निजी अस्पताल में करवाया जा रहा है।
