हमीरपुर। जनपद में विभिन्न पंडालों में स्थापित मां जगत जननी दुर्गा की मूर्तियों को विजयादशमी पर्व के अगले दिन पूरी श्रद्धा के साथ पूजन-अर्चन के बाद विसर्जन किया गया। इस बार कोरोना संक्रमण के कारण दशहरा पर्व सादगी के साथ मनाया गया। मूर्तियों के विसर्जन का सिलसिला सुबह करीब दस बजे से शुरू हो गया था। सुमेरपुर कस्बे में भी विसर्जन का सिलसिला बराबर चलता रहा। सबसे ज्यादा मूर्तियां गायत्री तपोभूमि में बनाए गए विसर्जन स्थल पर पहुंचीं। प्रशासन और नगर पंचायत के कर्मचारियों की मौजूदगी में सभी मूर्तियों को विसर्जित किया गया। सभी मूर्तियों को धूमधाम से विसर्जन किया गया। साथ ही ढोल की थाप पर थिरके भक्त कोरोना संक्रमण के चलते हालांकि इस बार मूर्तियों के साथ बेहद सीमित संख्या में समितियों के लोग और भक्त सभी लोग समलित रहे।
