प्रयागराज यमुनापार, कोरांव तहसील के अंतर्गत बृहस्पतिवार को मकर संक्रांति के दिन मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश से सटे सीमा के पास टोंस नदी के दोनों तरफ लगने वाले मेले में हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे एवं भगवान भोलेनाथ का दर्शन कर मेले का आनंद लिएl मेले की सुरक्षा हेतु खीरी पुलिस नारीबारी पुलिस एवं जारी की पुलिस मौके पर तैनात रहीl बताते चलें कि मकर संक्रांति के दिन लगने वाले मेले में खास बात है कि पूरा मेले का क्षेत्र तीन थाना क्षेत्रों से सटा हुआ है जिसके कारण तीनों थाना क्षेत्र द्वारा सुरक्षा मुहैया कराया जाता हैl नारीबारी, जारी, गन्ने, सुजनी, सलैया ,पालपट्टी ,इटवा, खीरी ,गोबरा ,जोरहट ,खपटिहा, छापर ,महुली ,कांधी, बहराइचया, कल्याणपुर आदि सैकड़ों गांव के लोग इस मेले में सम्मिलित होते हैंl घोघरनाथ मेले औरतें एवं बच्चे की संख्या ज्यादा रहती है lआज के दिन लोगों द्वारा सर्वप्रथम सूर्य भगवान की उपासना की गई तत्पश्चात दान दक्षिणा भी किया गयाl ज्यादातर घरों में ब्राह्मण भोजन का भी आयोजन रहाl स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया की उपरोक्त स्थल पर मेले का आयोजन सैकड़ों वर्षो पूर्व से होता चला आ रहा हैl
